Sunday, October 16, 2016

GK in Hindi Language: Samanya gyan Prashn Uttar -Set-2

1. भारत के उत्तरी विशाल मैदानों में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(A) जलोढ़ मिट्टी
(B)  काली मिट्टी
(C) लैटेराइट मिट्टी
(D) लाल मिट्टी

2. भारतीय रंगमंच में यवनिका पर्दा का आरम्भ किन्होंने किया?
(A)  शकों ने
(B)  कुषाणों ने
(C)  यूनानियों ने
(D)  पार्थियनों ने

3. चीनी यात्री ह्येंसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?
(A)  चन्द्रगुप्त द्वितीय
(B)  हर्षवर्धन
(C)  धर्मपाल
(D)  देवपाल

4. निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम ‘भगवद्गीता‘ का अंग्रेजी में अनुवाद किया था?
(A) विलियम जोन्स
(B) एलेक्जेंडर कनिंघम
(C) जान मार्शल
(D) चाल्र्स विल्किन्स

5. कौन सुमेलित नहीं है-
(A) बौद्ध धर्म - धम्म पद
(B) जैन धर्म - बाइबिल
(C) हिन्दु धर्म - गीता
(D) मुस्लिम धर्म - कुराण

6. इनमें से कौन सा तत्व मानव शारीर के विकाश के लिए अत्यंत आवशयक है?
(A) विटामिन
(B) कार्बोहाईड्रेट्स
(C) वसा    
(D) प्रोटीन

7. वाक्यांश के लिए एक शब्द-
जो अपनी बात से टले नहिं -
(A) अद्वितीय
(B) अटल 
(C) अग्रज
(D) अनन्य

8. सामाजिक वानिकी का मुख्य प्रयोजन क्या होता है?
(A) संतुलित पुन:वन्यकरण
(B) किसानों के लिए ईधन एवं काष्ठ पौधारोपण
(C) बड़े पैमाने पर वनरोपण
(D) औषधीय एवं अन्य फलों की बागबानी

9. महापाषाण संस्कृति हमें दक्षिण भारत के उस ऐतिहासिक युग से परिचित कराती है, जब महापाषाण काल में उपयोग में लाये जाते थे?
(A) पत्थर के बने अस्त्र
(B)पत्थर के बने औजार और उपकरण
(C) बड़े पत्थरों से घेरी गई समाधियाँ (कब्रों)
(D) पत्थर से बनी हुई दैनिक उपयोग की सामग्री

10.भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुन:संरचना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1950
(B) 1947
(C) 1954
(D) 1956

Share : GK in Hindi Language: Samanya gyan Prashn Uttar -Set-2

Related Posts

GK in Hindi Language: Samanya gyan Prashn Uttar -Set-2
4/ 5
Oleh

0 comments : GK in Hindi Language: Samanya gyan Prashn Uttar -Set-2

0 comments : GK in Hindi Language: Samanya gyan Prashn Uttar -Set-2