1. काव्य शैली का प्राचीनतम नमूना किसके अभिलेख में मिलता है?
(A) रूद्रदमन के
(B) अशोक के
(C) राजेन्द्र I के
(D) इनमें से कोई नहीं
2. चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में आया था?
(A) स्कंदगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) हर्षवर्धन
(D) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
3. उज्जैन का प्राचीनकाल में क्या नाम था?
(A) इन्द्रप्रस्थ
(B) अवन्तिका
(C) तक्षशिला
(D) पाटलिपुत्र
4. `संगठन` का उच्चतम स्तर कौन सा है ?
(A) सैल (कौशिका)
(B) जैव तंत्र (ईको सिस्टम)
(C) प्रदुषण (पोल्यूशन)
(D) बायोस्फीयर
5. महापाषाण संस्कृति हमें दक्षिण भारत के उस ऐतिहासिक युग से परिचित कराती है, जब महापाषाण काल में उपयोग में लाये जाते थे?
(A) पत्थर के बने अस्त्र
(B) बड़े पत्थरों से घेरी गई समाधियाँ (कब्रों)
(C) पत्थर के बने औजार और उपकरण
(D) पत्थर से बनी हुई दैनिक उपयोग की सामग्री
6. वाक्यांश के लिए एक शब्द:-
जो इंद्रियों द्वारा न जाना जा सके -
(A) अगोचर
(B) अनिश्चित
(C) अच्युत
(D) अतिश्योक्ति
7. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है?
(A) वह रेखा जिसके द्वारा संसार के समस्त देशों की तिथि निर्धारित की जाती है।
(B) ह रेखा जिसके दोनों ओर के वसमय में 24 घंटे का अन्तर होता है।
(C) वह रेखा जिसका समय ग्रीनविच समय से 24 घंटे पीछे होता है।
(D) वह रेखा जिसका समय ग्रीनविच समय से 24 घंटे आगे होता है।
8. पीछ - पीछे चलने वाला -
(A) अंर्तयामी
(B) अनुगामी
(C) अन्यमनस्क
(D) अनिकेत
9. ‘नाट्यशास्त्र‘ की रचना किसने की?
(A) वसुमित्र
(B) अश्वघोष
(C) वात्स्यायन
(D) भरत मुनि
10. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर था–
(A) हड़प्पा
(B) पंजाब
(C) मोहनजोदड़ों
(D) सिंध
Share : GK in Hindi Language: Samanya gyan Prashn Uttar -Set-1
GK in Hindi Language: Samanya gyan Prashn Uttar -Set-1
4/
5
Oleh
TNPSC Master
0 comments : GK in Hindi Language: Samanya gyan Prashn Uttar -Set-1
0 comments : GK in Hindi Language: Samanya gyan Prashn Uttar -Set-1